प्रयागराज के किन्नरों का कौशांबी में आतंक, आतंक से परेशान होकर लामबंद हुए व्यापारी थाना दिवस में हुई शिकायत

प्रयागराज के किन्नरों का कौशांबी में आतंक, आतंक से परेशान होकर लामबंद हुए व्यापारियों ने थाना दिवस में किया शिकायत
 प्रयागराज महामंडलेश्वर के किन्नरों के वसूली का आतंक है। मनमाने और जबरन तरीके से की जा रही वसूली को लेकर तिल्हापुर मोड़ बाजार में व्यापार मंडल के सदस्य लामबंद हैं। लामबंद हुए व्यापारियों और कारोबारियों ने शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है। एडिशनल ने आश्वासन दिया है। पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष शेरू केसरवानी की अगुवाई में शनिवार को कमेटी के सदस्यों और दर्जनों व्यापारी और कारोबारी इकट्ठा हुए। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के किन्नरों के आतंक क्षेत्र में बढ़ गया है। इससे व्यापारी वर्ग समेत क्षेत्र के अन्य लोग भी परेशान हैं। बताया कि एक वैन में सवार होकर किन्नरों की टीम कुछ दिनों से आ रही है। चायल, मनौरी, तिल्हापुर मोड़ आदि बाजारों में किन्नर पहुंचते हैं। जहां दुकानदारों से मनमानी रकम की मांग करते हैं। इसके अलावा गेस्ट हाउस या क्षेत्र के किसी भी गावों में शादी वाले घर हों या घरों में बच्चे पैदा होने पर उसके घर पहुंच कर उनसेेेेेेे लंबी डिमांड करते हैं जो देने में असमर्थ भी  होते हैं। उनसे भी 51 हजार, 21 हजार, और 11 हजार रुपये की मांग करते हैं। यदि किसी ने पैसे देने में कटौती करता है। कम पैसे देता है तो यह कपड़े उतारने के अलावा मार पीट करने पर भी उतारू होते हैं। जिससे इसे लेकर क्षेत्र के लोग और व्यापारी परेशान हैं। शनिवार को व्यापारियों ने पिपरी थाना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह मुलाकात कर शिकायत किया। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया है। इस मौके पर उपस्थित ओम प्रकाश केसरवानी, शिवम केसरवानी, अकलेश कुमार, दीपक, राकेश कुमार, राजकुमार, छोटू केसरवानी, शिवदमल आदि तमाम व्यापारी मौजूद रहे हैं

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार 
        ‍‌    9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने