10 साल के दलित मासूम की गला काटकर हत्या
मिर्जापुर -कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव के रहने वाले दलित सचानू का 10 वर्षीय बेटा आशु रविवार को बकरी चराने खेत में गया था जब देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो
परिजन अपने बेटे की खोजबीन शुरू करने में जुट गए और जब उसके दोस्तों से पूछा गया तो पूछने पर परिजनों को पता चला कि आशु को गांव के ही हिमांशु उपाध्याय जबरन अपने साथ लेकर गया है। इसके बाद जब परिजन आरोपी हिमांशु के घर पहुंचे तो आरोपी घर पर ही मौजूद मिला परिजन ने आशु के बारे में पूछा तो कहा मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वही परिजनों ने जब आरोपी के घर की तलाशी लेनी चाही तो वह विरोध करने लगा इस बीच किसी ग्रामीण ने बताया कि शाम को 5 बजे हिमांशु उपाध्याय फावड़ा लेकर बरम बाबा के स्थान की ओर जा रहा था तभी परिजन समेत ग्रामीण वहां पहुंचे तो वहां नया गड्ढा खोदा गया था और गड्ढे को झाड़ियों से छिपा दिया गया था।जब ग्रामीणों ने मिट्टी हटाई तो अंदर आशु का शव मिला बेटे आशु का शव देखते ही देखते परिजनों में चीख-पुकार मच गई। तभी किसी ग्रामीण ने जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दिया और सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया
वही गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर पथराव किया वही गुस्साए परिजन व ग्रामीण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा पहुंच कर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और आरोपी को फांसी देने की मांग करने लगे। माहौल गरमाता देख पहुंची कई थाना की पुलिस
थाना कोतवाली देहात,कोतवाली शहर, चील्ह व चुनार के थाना प्रभारी भी दल-बल के साथ पहुंच गए एएसपी नितेश कुमार सिंह व सीओ सदर अमर बहादुर भी आ गए काफी समझाने बुझाने व कड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे बाद शव को मर्चरी हॉउस भेजा जा सका बच्चे के माता-पिता, व भाई मजदूरी करते हैं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि खेल-खेल में रविवार को सुबह बच्चों में मारपीट हुई थी इससे हिमांशु नाराज था इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया और पूछताछ शुरू कर दिया।
रिपोर्ट- एडिटर इन चीफ
9454139866
एक टिप्पणी भेजें