युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप शव की हुई शिनाख्त 
जनपद कौशाम्बी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी के मुजाहिदपुर उर्फ धर्मराज नगर में सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या करके शव को खेत में फेका गया।
ग्रामीण के द्वारा शव देखे जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया। खेत में युवक के शव मिलने की सूचना जैसे ही अधिकारियों को हुई मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जिसके बाद स्थानीय पुलिस को जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए गए। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवक की हत्या करके उसके शव को खेत में फेका गया है। युवक के सर पर चोट के गंभीर निशान बताये जा रहे हैं वहीं पास में शराब की बोतल व ताश के पत्ते भी बिखरे पड़े मिले हैं। आशंका जताई जा रही है शराब पिलाने के बाद हत्यारों ने युवक की हत्या की होगी।युवक की पहचान विनोद उर्फ सेगही पुत्र बांकेलाल पटेल के रुप मे की गई है जो बीती शाम घर से निकला था वापस घर नहीं लौटा सोमवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा खेत में उसका शव पड़ा देखा गया। तो युवक की हत्या से गांव में सनसनी फ़ैल गई है। वही घटना स्थल पर पहुंचे एडीशनल एसपी व सीओ चायल का कहना है कि ग्रामीण से सूचना प्राप्त हुई कि मुजाहिदपुर गांव के बाहर एक डेड बॉडी पड़ी हुई है जिस पर एसओ संदीपन घाट मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया है।
युवक के सर पर चोट के निशान मिले हैं फिलहाल अभी बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजवा दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अन्य पुलिस कार्यवाही की जायेगी। सीओ चायल के नेतृत्व में पुलिस टीम छानबीन कर रही है। मृतक के भाई ने बताया कि बिना जानकारी के उसका भाई सेगही घर से निकला था जो घर नहीं लौटा शव के सर पर चोट के निशान है हत्या किसने की है कोई पता नहीं चल सका है घटना की जानकारी उसे सुबह मिली है। उसके भाई का नाम विनोद उर्फ सेगही पुत्र बांकेलाल पटेल है जिसकी 25 वर्ष और उसके तीन बच्चे हैं। जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार
9648518828
एक टिप्पणी भेजें