हैंडपंप रिबोर के नाम पर लाखों रुपये का फर्जी तरीके से भुगतान करा कर किया गया बंदर बांट जिम्मेदार कौन?
जनपद कौशांबी नेवादा ब्लाक के ग्राम पंचायत तिलगोड़ी में 14 से ज्यादा हैंडपंपों का रिबोर दिखा कर लाखों रुपये का भुगतान करा लिया गया है। जब इस बारे में ग्रामीणों से ऐ की गई तो उनका कहना है कि अधिकांश हैंडपंपों को फर्जी तरीके से रिबोर दिखाया गया है। इसमें कुछ निजी हैंडपंप भी शामिल हैं जो कई सालों से अपने ही जगह पर लगे हैं और सही सलामत पानी भी पानी दे रहे हैं। इसकी जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को भी है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बेखबर बने हुए हैं।
आपको बता दे की ग्राम पंचायत तिलगोड़ी और उसके मजरा आलमपुर गांव में 14 से ज्यादा हैंडपंपों का रिबोर के नाम पर 672025 निकाले गए जो मजदूरी की राशि अलग से भुगतान कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शायद ही दो चार हैंडपंप का रिबोर कराया गया है।
मजे की बात तो यह है कि निजी हैंडपंप और सबमर्सिबल को ही
सरकारी धन से रिबोर कराए जाने का दावा ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि मगन ने अपना निजी सबमर्सिबल कराया है। जबकि उसे ग्राम पंचायत द्वारा रिबोर कराए जाने का दावा कर कर लगभग 50 सों हजार का भुगतान कर लिया। इसी प्रकार निगम के नाम से दो हैंडपंप का रिबोर किया गया है।
जो फर्जी है। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय तिलगोड़ी में हैंडपंप का री बोर का दावा किया जा रहा है। जबकि शिक्षकों और स्थानीय लोगों के मुताबिक हैंडपंप सालों से उसी स्थान पर लगा हुआ है। गंदगी के बीच लगे हैंडपंप को आधा अधूरा करके उसमें मोटर लगा दिया गया है। इसके बाद उसे प्राथमिक विद्यालय की छत पर रखी पानी की टंकी और नलों से जोड़ दिया गया है। जबकि उसे री - बोर का दावा किया जा रहा है। इतना ही नहीं गांव में हैंडपंप मरमत के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जाने का दावा किया जा रहा है। जबकि गांव के भारत लाल और मूलचंद्र आदि का कहना है कि करीब आधा दर्जन हैंडपंप बंद हैं। तो कई में निजी मोटर लगी है। जिसके चलते ग्रामीणों को पानी के संकट से जूझना पड़ता है।
इन स्थानों पर री बोर का किया जा रहा दावा
नेवादा के ग्राम पंचायत तिलगोड़ी के राम चंद्र के घर के पास सितंबर 2024 को हैंडपंप री बोर के नाम 51386 रुपये, मोहम्मद के घर के पास 51091रुपये, संतोष के घर के पास हैंडपंप री बोर के नाम पर 17 सितंबर 2024 को 50692 रुपये, मगन के घर के पास हैंडपंप री बोर के नाम से 47569 रुपये, प्राइमरी स्कूल में हैंडपंप री बोर के नाम पर आठ मार्च को 47107 रुपये, नरेश पुत्र छंगू के दरवाजे के पास हैंडपंप री बोर के नाम 26 दिसंबर 2023 को 48888 रुपये, जय करन पुत्र असर्फी के घर के पास हैंडपंप री बोर के 26 दिसंबर 2023 को 48888 रुपये, मंजीत पुत्र भैया के दरवाजे हैंडपंप री बोर के लिए 26 दिसंबर 2023 को 48888 रुपये, निगम के दरवाजे हैंडपंप री बोर के नाम 23 जून 2022 को 45709 रुपये, भंवर सिंह के घर के पास हैंडपंप री बोर के नाम 23 जून 2022 को 45261रुपये, निगम के दरवाजे के पास वही दिन 46174 रुपये, लक्ष्मण के घर के पास हैंडपंप री बोर के नाम पर 24 फरवरी 2023 को 47092 रुपये, कमलेश के घर के पास हैंडपंप री बोर के लिए 24 फरवरी 2023 को 46890 रुपये, राम सूरत पासी के घर के पास हैंडपंप री बोर के नाम पर 46390 रुपये का धन का भुगतान ब्लाक से कर लिया गया है। यदि जांच हुई तो लाखों का भ्रष्टाचार खुलकर आएगा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होना तय है। वहीं लोगों की माने तो ग्राम प्रधान ने कई लाख की संपत्ति बनाई है तो वही कम ग्राम पंचायत सचिव भी कम न होंगे क्योंकि धन का बंदर बांट मिलकर ही किया गया होगा।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार
9648518828
एक टिप्पणी भेजें