ग्राम सभा तिलगोडी में सिर्फ अपनो का विकास किया ग्राम प्रधान
जनपद कौशांबी-चायल तहसील के नेवादा ब्लाक के ग्राम पंचायत तिलगोड़ी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से ग्राम प्रधान ने अपने ही परिवार के कई सदस्यों का नाम डालकर मनरेगा के तहत विकास कर रहे हैं। जबकि शासन का शख्त निर्देश है कि परिवार के लोग किसी भी कार्य के श्रमिक नहीं बन सकते हैं। बावजूद इसके परिवार के कई लोग बिना कार्य किए फर्जी तरीके से मानदेय ले रहे हैं।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से श्रमिकों को गांव में ही सौ दिनों का काम मिले। ऐसी सरकार की मंशा है। लेकिन नेवादा ब्लाक के ग्राम पंचायत तिलगोड़ी में ग्राम प्रधान के परिजन व संबंधी लोग ही काम करते हैं। किसी भी कार्य में मजदूरी भुगतान सिर्फ परिजनों के खाते में अधिक राशि का भुगतान हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम प्रधान सुरेंद्र के पिता राम प्रताप पुत्र गैताल, भाई प्रमोद, रवेंद्र पुत्र राम प्रताप, मां चंदर देवी, भयाहू सुषमा देवी और बहन पुष्पा देवी समेत एक चहेते व्यक्ति बलवंत पुत्र शारदा के खाता में मनरेगा का भुगतान किया जाता है। जबकि ग्रामीणों के अनुसार इनमें से कोई भी व्यक्ति काम करते कभी नहीं आते देखे गए हैं।
जबकि बहन पुष्पा की शादी हो चुकी है जो अपनी ससुराल में ही रहती हैं। बावजूद इसके उनके खाता में मनरेगा मजदूरी का मानदेय भुगतान किया गया है। लोगों का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार ग्राम प्रधान अपने परिवार के लोगों को काम में नहीं लगा सकता बावजूद इसके परिजनों के खाता में लाखों रुपए की मजदूरी का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार बलवंत प्रयागराज में टाइल्स लगाने का कार्य करता है। जबकि उसके खाता में भी भुगतान किया गया है। इसी प्रकार कई व्यक्तियों के फर्जी तरीके से नाम डालकर गांव के विकास कार्य में मजदूरी का भुगतान किया जाता है जो काम पर कभी देखे ही नहीं जाते हैं। जबकि गांव के कई श्रमिक मजदूरों का कहना है कि उन्हें काम मांगने के बाद भी नहीं दिया जाता है।
वही जब इस बारे में ग्राम पंचायत सचिव से पूछा गया तो उन्होंने कहा मेरी जानकारी में नहीं है यदि भुगतान हुआ है तो गलत है। अब देखते हैं कोई कार्यवाही की जाती है या ठंडे बस्ते में डालकर ऐसे ही लूट घसोट चलता रहेगा और योगी सरकार के विकास की मनसा पर पानी फेरते रहेंगे और योगी सरकार को क्या ऐसे ही अधिकारी बदनाम करते रहेंगे।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार
9648518828
एक टिप्पणी भेजें