सार्वजनिक शौचालय में मरम्मत के नाम पर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव मचाई लूट

सार्वजनिक शौचालय में मरम्मत के नाम पर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने मचाई लूट
जनपद कौशांबी- नेवादा ब्लॉक के ग्राम सभा तिलगोडी में एक बार फिर सार्वजनिक शौचालय में मरम्मत के नाम पर 46 हजार 84 रुपए 17 सितंबर 2024 को भुगतान करि लिया गया जो की सच्चाई यह है कि जिस सार्वजनिक शौचालय का मरम्मत कराया जा रहा है वह अभी ठीक-ठाक था।
इतने काम के लिए 46 हजार का भुगतान

लेकिन ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने मिलकर सरकार के धन को निकाल कर बंदर बाट करने के फिराक में और इन्होंने सार्वजनिक शौचालय के सामने बनी दीवार का प्लास्टर खुरच कर उसमें ज्यादा से ज्यादा दो बोरी सीमेंट लगाकर व रंगा पुताई करा कर लगभग 50 हजार मेंटेनेंस के नाम सरकारी धन को लूट रहे हैं। आखिर किसके रहमों करम पर इतनी बड़ी लूट घसोट जारी है क्या किसी अधिकारी की जवाब देही नहीं बनती है या ऐसे ही लूट होती रहेगी। वही बात करें तो सरकार द्वारा दी जा रही ग्रामीणों को कॉलोनी जहां केवल 1 एक से डेढ़ लाख रुपए में कमरा, बरामदा, किचन सेट तैयार कर लेंगे वही बने सार्वजनिक संपत्ति की रंगाई पुताई में ही लाखों रुपए कैसे निकाल लिए जाते हैं जो जांच का विषय भी है। यही हाल ज्यादा तक सभी ग्राम पंचायत में देखा जा सकता है।
वहीं पंचायत भवन में रंगाई पुताई के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान किया गया है अब फिर वही सवाल खड़ा हो रहा है कि यदि रंगा पुताई के नाम पर इतना रुपए निकाला गया है तो फिर स्वाभाविक बात है मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए तो निकाले ही जाएंगे यह सब जिम्मेदारों की देखरेख में ही हो रहा है।
 
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार 
             9648518828

Post a Comment

और नया पुराने