बेखौफ बदमाशों ने पूरे परिवार को गोलियों से भूना
यूपी अमेठी हत्याकांड बेखौफ हमलावर ने बृहस्पतिवार शाम को घर में घुसकर सहायक अध्यापक सुनील कुमार व पत्नी पूनम व दो बच्चियों सहित पूरे परिवार को 5 वर्ष व डेढ़ वर्ष को गोलियों से भून डाला जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल देखने क मिला इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही हत्याकांड की सूचना मिलते ही मौके पर उच्च अधिकारी भी पहुंच गए एडीजी जोन लखनऊ एसबी शिरडकर, आईजी अयोध्या रेंज व डीजीपी प्रशांत कुमार ने पूरे मामले की मॉनिटरिंग की वहीं पुलिस ने मौके से 9 खोखे भी बरामद किए गए पुलिस सक्रिय होती तो नहीं होता ऐसा हत्याकांड, इस हत्याकांड पर पूर्वमुख्यमंत्री मायावती का कहना है दलित परिवार की हत्या चिंताजनक है वही कहा दोषियों वह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
सहायक अध्यापक सुनील कुमार की पत्नी पूनम के साथ हुई थी छेड़खानी जिससे हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
रिपोर्ट-एडिटर इन चीफ
9454139866
एक टिप्पणी भेजें