संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं अन्य विभागीय अधिकारी तहसील चायल में लोगों की सुनी समस्याएं संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का दिया निर्देश
जनपद कौशाम्बी के तहसील चायल में आज दिनांक 05/10/2024 शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन, जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील चायल में लोगों की जनसमस्याएं सुनी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारित करने के निर्देश दिये। और कहा किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सबसे ज्यादा जनसमस्याएं राजस्व विभाग से संबंधित जमीनी विवाद की, जिलाअधिकारी कौशांबी द्वारा कहा गया कि जमीनी विवाद के शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लंबित न होने पाये, वही कहा मौके पर जाकर फोटो सहित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें ऐसा नहीं पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ व न्यायिक उप जिलाधिकारी राहुल भट्ट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार
9648518825
एक टिप्पणी भेजें