बाकरगंज ग्रामीण के 62 किसान के लखपति बनने से पीएम किसान सम्मन निधि व राशन मिलना हुआ बंद, वही आयकर विभाग की मार का डर डीएम से हुई शिकायत

बाकरगंज ग्रामीण के 62 किसान के लखपति बनने से पीएम किसान सम्मन निधि व राशन मिलना हुआ बंद, वहीं आयकर विभाग की मार का डर 
जनपद कौशांबी के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बाकरगंज गोराजू के 62 किसानों के खातों में कई लाख का आवागमन होने पर ग्रामीणों ने डीएम कौशांबी से 5/10/2024 को शिकायत करते हुए कहा कि गांव के ही अनिल सिंह पुत्र श्याम सुंदर सिंह ने पुरुषों व महिलाओं एवं बच्चों के खाते में 5 लाख से 12 लाख रुपए गुमराह करके ट्रांसफर करवाया धान खरीद के समय वेरिफिकेशन के नाम पर अंगूठा लगवा कर पैसा डलवा लेता था फिर बैंक के कर्मचारियों से सांठ गांठ कर उनके खाते से ट्रांसफर करवा लेता था गांव के लगभग 62 लोगों के खाते में 5 से 12 लाख की रकम का ट्रांजैक्शन किया गया जिससे लोगों को मिल रही सरकार द्वारा सुविधा बंद कर दी गई, ग्रामीणों का आरोप है कि बिना जानकारी के खातों में पैसा का आवागमन हुआ है। वहीं ग्रामीण इस बात से भी परेशान है कि आयकर विभाग में उनका नाम आ रहा है जिससे ग्रामीण डरे सहमें हैं वही शिकायत कर्ताओं का कहना है कि आयकर विभाग की श्रेणी में आ गए तो बच्चे व परिवार फुटपाथ पर आ जाएंगे, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीएम कौशांबी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। आखिर सवाल उठता है इतनी बड़ी रकम ग्रामीणों के खाते में किसका पैसा आया था और कैसे पैसे का आवागमन हो गया जो खाता धारकों को पता तक भी नहीं चल सका है। यदि जांच हुई तो लोगों के खाता में कैसे और किसका जो कई लाख रूपयों आवागमन हुआ है उस पर से पर्दा उठाना तय है।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार 
               9648518828

Post a Comment

और नया पुराने