अवैध तरीके से चल रहे मनौरी बाजार में पटाखा गोदाम फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

अवैध तरीके से चल रहे पटाखा फैक्ट्री गोदाम में एसडीम चायल व सीओ चायल टीम के साथ छापा मार कर किया भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र महमूदपुर निवासी नौशाद अली पुत्र निजामुद्दीन ने मनौरी बाजार पब्लिक इंटर कॉलेज के पीछे वर्षों से अवैध पटाखा का गोदाम चला रहे थे वह दशहरा व दीपावली के दौरान गोदाम में विस्फोटक पदार्थ रख पटाखा बनाने का कार्य कर रहे थे।जो मुखबिर की सूचना पर एसडीएम चायल व सीओ चायल एवं थाना प्रभारी पिपरी व चौकी इंचार्ज चायल, दरोगा भगवान प्रसाद, रवि मौर्य व कांस्टेबल बृजेश गौतम आदि टीम द्वारा छापा मार कर मौके से चार बोरी बारूद कट्टी 20 बोरी कट्टी कोयला 35 बोरि कट्टी प्लास्टिक कट्टी के अय्याशी व अनार अनुमानित संख्या 1550, व लाखों रुपए का समान बरामद, वही गोदाम चला रहे नौशाद अली को मौके से गिरफ्तार किया गया है। वही बात करें तो अभी हाल ही में मनौरी बाजार में व कोखराज थाना क्षेत्र भरवारी कस्बा में पटाखा गोदाम में ब्लास्ट होने से कई मौत तो कई लोग घायल हुए थे। जिससे प्रशासन चौकन्ना है। जिससे क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार 
             9648518828

Post a Comment

और नया पुराने