लगभग 10 लाख रुपए कीमत की चोरी की गई बिजली की तार को करारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 लगभग 10 लाख रुपए कीमत की चोरी की गई बिजली की तार को 24 घंटे के अंदर करारी पुलिस ने किया बरामद 
प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना से कौशांबी को जाने वाली सड़क की चौड़ीकरण का काम जो CSIL कंपनी द्वारा कार्य कराया जा रहा और सड़क किनारे लगे खंभे से बिजली का तार उतारा जा रहा है लोगों द्वारा कंपनी को पता चला की तार को बेचा जा रहा है चोरी की सूचना मिलने पर 15/10/2024 CSIL कंपनी के अधिकारी ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा करते हुए मय सामान सहित लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कंपनी के अधिकारी का कहना है कि कंपनी में लगा प्राइवेट ठेकेदार द्वारा बिजली की 22 बंडल तार जो लगभग 10 लाख रुपए कीमत की चोरी की अन्य साथियों के साथ मिलकर जिसको बेचने की फिराक में था। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान क्षेत्राधिकारी मंझनपुर की कुशल नेतृत्व में 16/10/2024 को करारी पुलिस प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार सिंह की अगुवाई में मय हमराह पुलिस के साथ नेवारी पुल के पास संदिग्ध हालत में दिखे 2 लोडर को ओवरटेक करके रोका गया और तलाशी ली गई तो उसमें बिजली के कई बंडल तार लदे हुए थे जिसको पुलिस द्वारा CSIL कंपनी के डीपीएम विवेक कुमार सिंह ने चोरी किए गए बिजली के तार को पहचान कर पुष्टि की और मौके से पांच अभियुक्तों गिरफ्तार किए गए हैं।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार 
            9648528828

Post a Comment

और नया पुराने