RSS प्रचारक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा युवती को भगा कर ले जाने का आरोप

RSS प्रचारक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा युवती को भगाकर ले जाने का आरोप
कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के एक कस्बे से युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है आपको बता दें RSS प्रचारक लोकसभा चुनाव के पहले क्षेत्र में प्रचारक बनकर आया था लोगों के माने तो प्रचारक युवती के घर के बगल में बने मकान में रहता था। RSS प्रचारक के खिलाफ शिकायती पत्र मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों की तलाश में जुट गई है।
लोगों के अनुसार कस्बे का एक युवक सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा करता है। उसने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले जौनपुर जनपद का रहने वाला RSS का एक युवक RSS प्रचारक कस्बे में आया था। प्रचारक घर के बगल में एक कमरा रहने के लिए लिया था। वह दिन में गांव-गांव जाकर प्रचार किया करता था। उस दिन घर के लोग बाजार में सब्जी की दुकान लगाए थे परिवार घर में मां भाई व बहन रहते थे युवती अपनी मां के साथ घर पर थी। इसी दौरान युवती बाजार से सामान लेने के बहाने निकली थी जब देर शाम तक घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। तो खोजबीन शुरू कर दी, खोजबीन के दौरान सुराग लगा कि आरोपी प्रचारक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। मां ने थाने जाकर आरोपी RSS प्रचारक के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरु कर दी है।

रिपोर्ट/राकेश दिवाकर 
      9648518828

Post a Comment

और नया पुराने