पासर गैंग के सदस्यों पर चला शासन प्रशासन का हंटर


पासर गैंग पर चला शासन,प्रशासन का हंटर, मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर
जनपद कौशांबी में ओवरलोड लदे वाहनों को पास करने के लिए पासर गैंग काफी दिनों से सक्रिय था जो हर दिन कई लाखों का खेल करते थे जिसकी प्रमुखता से खबर छापे जाने पर अधिकारियों के होश उड़ गए और हौले फौले उच्च अधिकारियों के आदेश पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया तो पासर गैंग के नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 
ये पासर गैंग कौशांबी प्रसाशन के लिए चुनौती बने हुए थे पासर गैंग के सदस्यों पर 202/132 धारा 221/132//61(2) बीएनएस व धारा 07 सीएलए एक्ट थाना पिपरी में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। जिनके कब्जे से 4 कार, 8 मोबाइल फोन बरामद किया गया और 11 ओवरलोड लदे वाहनों को सीज किया गया।

जिसमें से 6 पिपरी थाना 4 कड़ा धाम थाना व 1 कोखराज थाना में गाड़ियों सीज किया गया पिपरी थाना में पकड़े गए पासर नावेद, उमैस,समर, सत्येन्द्र, अनिल, शाबिद, अरशद, आलोक सिंह व अश्वनी कुमार त्रिपाठी पासर गैंग के सदस्य जो अधिकारियों की लोकेशन रखकर ओवरलोड लदे 1 वाहन से 5-5 हजार की वसूली किया करते थे बात करें तो कम से कम 1 दिन में सैकड़ो गाड़ियों का आवागमन होता है जिससे हर दिन कई लाखों की कमाई किया करते थे। 

गैंग के मुख्य सरगना अभी भी पकड़ से बाहर है। कई पासरों पर अलग अलग थानों में मुकदमा भी दर्ज है। सभी 9 अभियुक्तों को विवेचना अधिकारी द्वारा विधिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार 
             9648518828

Post a Comment

और नया पुराने