शादी के 4 माह बाद विवाहिता की हत्या का आरोप

शादी के 4 माह बाद विवाहिता की हत्या का आरोप
कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरांवा निवासी नूर मोहम्मद ने अपनी बहन रूबी परवीन उम्र लगभग 22 वर्ष की शादी सरांय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में लगभग चार माह पहले 27 जून 2024 को अब्दुल करीम पुत्र इदरीश अहमद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया था जिसकी हत्या 20/10/2024 को कर दी गई। अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज व अन्य गृहस्थी का सामान दिया था। उसके बावजूद बहन की हत्या कर दी गई लोगों द्वारा सूचना मिली कि लगभग शाम 5:00 बजे आपकी बहन रूबी परवीन उसके पति अब्दुल करीम पिता इदरीश अहमद मां कौसरी व छोटा भाई कादर ने मिलकर हत्या कर दी, भाई ने आरोप लगाया कि 5 लाख की दहेज मांग पूरी न होने पर मेरी बहन की हत्या कर दी गई मृतका के भाई ने आरोप लगाया की हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है। तभी मायका पक्ष के लोगों खबर मिली तो रोते बिलखते मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखते ही दहाड़े मार कर रोने लगे और चीख पुकार मच गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ चायल मनोज रघुवंशी व सरांय अकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पुलिस बल के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। वही पीड़ित भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। मामला जांच का विषय है।

रिपोर्ट- विपिन कुमार
   9648528828

Post a Comment

और नया पुराने