प्रदेश कमाने गए पति की गैर मौजूदगी में पड़ोसी जेठ गंजेड़ी व शराबी घर में घुसकर की छेड़खानी तो महिला ने फोड़ा सर
प्रयागराज एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की एक गांव की महिला ने अपने पड़ोसी जेठ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा पति मुंबई के कल्याण में सिलाई का कार्य करता है जो कई महीनो से बाहर है। महिला का आरोप है कि 18.10 2024 को सुबह लगभग 5 बजे मैं जानवरों को चारा डालकर आई और दरवाजा खुला था मेरे दोनों बच्चे घर में सोए हुए थे मैं भी उनके साथ लेट गई और हल्की झपकी आ गई तभी घर के अंदर पड़ोस में रह रहा जेठ घर के अंदर घुस कर मेरे साथ छेड़खानी करने लगा तो मेरी नींद खुल गई और मैं चिल्लाने की कोशिश की तभी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर चला जा रहा था। तभी घर में रखा डंडा उठाकर मैंने सर पर मार दी जिससे उसको चोटें आई यह सब बातें मैंने अपने ससुर और देवरों को बताई तो जब उनके घर उलाहना देने गए तो उसकी पत्नी व उसके दोनों बेटों ने उल्टा ही मुझ पर आरोप मढ़ते हुए सभी लोगों ने गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी।जिसकी शिकायत मैंने थाना एयरपोर्ट में की तो दरोगा ने मुझको डांट कर भगा दिया जहां योगी सरकार महिला सुरक्षा की बात तो करती है लेकिन जब मदद करने की बात आती है तो उनके साथ बदसुलूकी करते हुए थाने से भगा दिया जाता है। जिस महिला उत्पीड़न दिन भर दिन बढ़ता ही जा रहा है।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार
9648518828
#latestnews
एक टिप्पणी भेजें