पेट्रोल पंप पर हुई ₹50 के लिए मारपीट व फायरिंग की घटना में फरार चल रहे पांचो आरोपी हुए गिरफ्तार

पेट्रोल पंप पर हुई ₹50 के लिए मारपीट व फायरिंग की घटना में फरार चल रहे पांचो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव में बने पेट्रोल पंप में 22.11.2024 को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के दौरान ₹50 के खातिर पेट्रोल पंप मालिक व युवक के बीच कहा सुनी व विवाद हुआ तो युवक ने अपने गांव से कुछ लोगों को बुलाकर मारपीट व फायरिंग की गई। जिसमें 1 महिला व 1 पुरुष को गोली लगी थी। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था पीड़ित के भाई की तहरीर पर थाना पिपरी में मुकदमा पंजीकृत कराया था।जिसका मुकदमा अपराध संख्या 224/24 धारा 115( 2) 352/ 351/(2)308(4)109(1)/3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा टीमों का गठन कर आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। थाना पिपरी पुलिस प्रभारी निरीक्षक शिवचरण राम के नेतृत्व में 24/11/2024 मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमे से संबंधित पांचो अभियुक्तों, गुड्डू उर्फ हफीज अहमद पुत्र स्वर्गीय महीब अहमद मोहम्मद आरिज पुत्र नजीर अली, मोहम्मद तनवीर पुत्र रईस अहमद, शमशुल पुत्र नसीम अहमद, मेराज हसन पुत्र गुड्डू उर्फ हफीज अहमद निवासीगण तकिया को ग्राम बलहेपुर ससुर खदेरी नदी के पुल के पास से सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए सभी अभियुक्तों को मा.न्यायालय भेज दिया गया। 
गिरफ्तार करने वाली टीम प्र.नि.शिवचरण राम, उप नि.अतुल रंजन तिवारी, हेड कां.बृजेश कुमार गौतम, हेड कां.रोहित कुमार, कां.सागर, कां.शिवम सिंह, कां.अश्विनी यादव, कां.गंगा सिंह। 

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर पत्रकार

Post a Comment

और नया पुराने