संदिग्ध परिस्थितियों में बेटे की हुई मौत से परिवार में मचा कोहराम
कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के संदीप यादव पुत्र बसंत यादव उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी मखऊपुर से मलाकिया अपने ससुराल गया था पत्नी मायके में थी जहां 10 दिन पहले ही लड़के को जन्म दिया ससुराल में बच्चे का छठी चिल्ला का प्रोग्राम था उसी में संदीप अपने ससुराल गया हुआ था खाना पीना के बाद ससुरालीजनों व रिश्तेदारों के बीच साथ बैठकर खुशियां भरी बातें होती रही लेकिन अचानक से बैठे-बैठे संदीप गिर गया आनंद फानन में परिजनों ने पास में ही एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए लेकिन तब तक सांसें थम चुकी थी और डॉक्टर ने परिजनों को जवाब दे दिया इसके बाद परिजन प्रयागराज के प्राइवेट अस्पताल ले गए वहां भी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया क्योंकि सांसे थम चुकी थी।
मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया पत्नी को मौत की सूचना मिलते पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। वही संदीप के पिता व भाइयों परिजनों एवं रिश्तेदारों का भी यही हाल है। वहीं परिजनों द्वारा बिना पोस्टमार्टम करायें शव का क्रिया कर्म कर दिया।
वैसे संदीप का पूरा परिवार महाराष्ट्र कल्याण में रहता है जहां उनके पिता पशु डॉक्टर है अभी 15 दिन पहले ही संदीप गांव आया था जिसका अभी लगभग डेढ़ वर्ष पहले ही शादी हुई थी।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें