नेवादा ब्लॉक के नसीरपुर गांव में रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान ने अपनों का किया विकास...
जनपद कौशांबी नेवादा ब्लॉक के नसीरपुर गांव में अपनों के नाम मास्टर रोल में डालकर रोजगार सेवक ने सेक्रेटरी की मिली भगत से निकाले गए कई लाख रुपए। वहीं ग्रामीणों का आरोप है गांव में सभी योजनाओं पर एक ही परिवार का कब्जा होने के नाते गांव का विकास नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने एक और आरोप लगाया कि रोजगार सेवक (पंचायत मित्र)की पत्नी ग्राम प्रधान तो भतीजी पंचायत सहायक है ऐसे में कैसे होगा गांव का विकास। गांव में टूटी फूटी सड़कों से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है। केवल कागजों में काम दिखाकर सरकारी धनों का बंदर बांट किया जा रहा है। कराए गए कार्यों में इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की अपनों और अपने चहेतों के नाम किस तरह पैसों को निकाल कर बंदर बांट किया गया है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जिनके नाम पर मजदूरी निकाली गई है। उन्होंने कभी कोई मजदूरी ही नहीं किया है और उन्हीं के नाम से पैसा निकाल लिया। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की जिम्मेदारों के बिना मिली भगत से इतनी बड़ी रकम कैसे निकाली जा सकती है जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार में जीरो टालरेंस की बात तो करती है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। चाहे हैंड पंप रिबोर हो या मरम्मत। बात करें हैंड पंप मरम्मत की तो आखिर किसके दरवाजा मरम्मत हुआ है। उसका नाम उजागर नहीं करना सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। वहीं ग्रामीणों द्वारा हैंड पंप मरम्मत के लिए जब ग्राम प्रधान से बोला जाता है तो एक से दो पाइप दे दिए जाते हैं बाकी मजदूरी मोहल्ला के लोग चंदा लगाकर हैंडपंप बनवा लेते हैं। जबकि प्रधान द्वारा सरकारी धन 19 से 20 हजार रुपए निकाल लिए जाते हैं। मरम्मत के नाम पर, गांव में लगी स्ट्रीट लाइट में भी जमकर घोटाला किया गया है। जब इस बारे में उच्च अधिकारियों से चर्चा की जाती है तो उनका कहना है पता नहीं है देख कर बताएंगे। यह हाल केवल यही गांव में नहीं ब्लॉक के ज्यादातर सभी गांवों में है। जहां अपने चहेतों के नाम पर सरकारी धन को मास्टर रोल में नाम डालकर निकाल लिया जाता हैं। यदि जांच हुई तो बड़ा भ्रष्टाचार निकल कर सामने आएगा और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही होना तय है मजे की बात तो यह है कि रोजगार सेवक की पत्नी ही ग्राम प्रधान है तो पंचायत सहायक भतीजी बताई जा रही है जोकि नियम के तहत चयन... ।
राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें