रास्ते में रुका शराब का सेल्समैन, रुपया व चाबी से भरा बैग हुआ गायब
कौशांबी: सराय अकिल थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव निवासी कौशल पांडेय (पुत्र राम प्रताप पांडेय) पिपरी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर स्थित देसी शराब की दुकान में सेल्समैन के रूप में कार्यरत हैं। 27 जनवरी को दुकान बंद करने के बाद वह करीब ₹38,000 नकद, दुकान की चाबी व अन्य सामान एक बैग में रखकर अपने घर लौट रहे थे।
रास्ते में फरीदपुर गांव के पास किसी काम से वे रुके, इसी दौरान उनका बैग गायब हो गया। जब तक उन्हें इस बात का एहसास हुआ, तब तक बैग का कोई पता नहीं चला। बैग में रखी नकदी के साथ दुकान की चाबी और अन्य जरूरी सामान भी था, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई।
घटना के बाद पीड़ित ने पिपरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
एक टिप्पणी भेजें