सीओ की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, यात्रियों ने जताया आभार
कौशांबी: कनवार बॉर्डर के पास एक बस को अनियंत्रित तरीके से चलते देख सर्किल ऑफिसर (सीओ) सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। इसके बाद रामा देवी शिव मंगल महाविद्यालय के पास शारदा ट्रैवल्स की इस बस को रोका गया। बस मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित गोला का मंदिर से 60 श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही थी।
जांच के दौरान सीओ को ड्राइवर से शराब की बदबू आई। यात्रियों ने बताया कि कटोघन टोल प्लाजा के पास जब बसों का संचालन रोका गया था, संभवतः तभी दोनों ड्राइवर—संदीप शर्मा और मोनू तोमर—ने नशा किया था। वे यात्रियों की कोई बात नहीं सुन रहे थे और बस चला रहा मोनू तोमर तो ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा था।
स्थिति को गंभीर देखते हुए सीओ ने दोनों नशे में धुत ड्राइवरों को बस न चलाने की सख्त हिदायत दी। इसके बाद, उसी कंपनी की पीछे आ रही दूसरी बस के एक ड्राइवर को बस चलाने के लिए कहा गया।
सीओ की इस त्वरित कार्रवाई से बस में सवार सभी श्रद्धालु संभावित हादसे से बच गए। यात्रियों ने सर्किल ऑफिसर अवधेश कुमार विश्वकर्मा का आभार व्यक्त किया और उनकी मुस्तैदी की सराहना की। जिनकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
एक टिप्पणी भेजें