अधेड़ अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी, जेब से मिला चाकू
प्रयागराज: थाना पूरा मुक्ति क्षेत्र के तेवारा बड़की बाग के पास रविवार को एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह शव नवनिहाल सिंह पटेल निवासी तेवारा के गेहूं के खेत में मिला। खेत मालिक जब दोपहर 2 बजे खेत में पानी लगाने गया, तो उसने लाश पड़ी देखी। लाश देखने से लग रही थी कि यह घटना रात के समय की है क्योंकि लाश अकड़ चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, और देखते ही देखते भीड़ लग गई। तभी किसी के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पिपरी और पूरा मुक्ति थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, सीमा विवाद के चलते मामला पूरा मुक्ति थाने के अंतर्गत बताया गया।
लाश की पहचान नहीं हो सकी
थाना पूरा मुक्ति की पुलिस ने शव की तलाशी ली। मृतक की जेब से एक छोटा फोल्डिंग चाकू मिला, जिसे पुलिस ने वापस जेब में रख दिया। स्थानीय लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात व्यक्ति की पहचान और घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें