अनियंत्रित बालू डंपर ने अधेड़ को मारा टककर, मौके पर दर्दनाक मौत
कौशांबी- थाना पिपरी क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सैदपुर बालू घाट से बालू लेकर जा रहे एक अनियंत्रित डंपर ने 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया।
मृतक की पहचान ज्ञानेश्वर त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल त्रिपाठी निवासी दुर्गापुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर के गंधोई पुलिया के पास तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित हो गया और उसने ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को कुचल दिया। और देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई वहीं सूचना पाते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गये जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। वही ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि परिजनों को उचित मुआवजा व न्याय दिलाने की मांग की है।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।
और पुलिस ने डंपर और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-विपिन कुमार दिवाकर
एक टिप्पणी भेजें