सॉलिटेयर वैली गेट के सामने फब्वारा पूल में उतराता मिला अधेड़ का शव

सॉलिटेयर वैली गेट के सामने फब्वारा पूल में उतराता मिला अधेड़ का शव
प्रयागराज थाना एयरपोर्ट क्षेत्र जलालपुर घोसी ससुर खदेरी नदी के पुल के समीप स्थित सॉलिटेयर वैली कालोनी के बाहर बने फब्वारा पूल में शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ का शव उतराता हुआ मिला है। शव मिलने की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
 जलालपुर घोसी गांव के समीप स्थित ससुर खदेरी नदी के पुल के पास सॉलिटेयर वैली कालोनी की गेट के समीप डेकोरेशन के लिए एक पूल में फब्वारा बनाया गया है। जिसमें पानी भरा है। सुबह गेट पर तैनात गार्ड ने पानी भरे पूल में एक 50 वर्षीय अधेड़ की लाश देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। जिसके बाद कालोनी और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक लाश हरे रंग ( ग्रे ) की शर्ट, लाल और काले रंग की जैकेट, नीले जींस पहने हुआ था।एक पैर में चप्पल पहने था। लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया। कालोनी के जीएम अभिनव वाजपेई ने बताया कि कालोनी में कुल 300 के करीब लोग रहते हैं। सुरक्षा में दिन और रात्रि को पांच-पांच गार्ड लगाए जाते हैं। जिसमें से दो कालोनी के अंदर एक गेट की इंट्री जब कि दो गार्ड रनिंग पर रहते हैं। गेट के बाहर लाइट धीमी रहती है। कैमरा भी बाहर की तरफ नहीं लगा है। फिर भी गेट पर गार्ड के रहते हुए कैसे नहीं पता चल सका घटना के बारे में और पानी भरे पूल में कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह का कहना है कि लाश के पास कोई परिचय पत्र नहीं मिले। कहीं चोट के निशान भी नहीं है। जिसके चलते प्रथम दृष्टि पूल में गिरने से मौत हुई है। लिहाजा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि पहचान नहीं होती तो नियमित कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने