बारात में गोली लगने से युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

बारात में गोली लगने से युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
                 बिलखती मां 

कौशांबी- जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। प्रयागराज के थाना एयरपोर्ट क्षेत्र के असरावल खुर्द से आई अजय यादव की बारात में डीजे पर नाच-गाने का माहौल अचानक मातम में बदल गया।
पिपरी थाना क्षेत्र के लालापुर स्थित हीरा वाटिका गेस्ट हाउस में आयी बारात बारात में नाच गाने के दौरान एक युवक को गोली लग गई। यह घटना उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास हुई, जहां बारात में मौजूद लोगों के अनुसार अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई। जिससे गोली युवक सुनील भारतीया उम्र लगभग (20) वर्ष के सीने में जा धसी, और गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
              फाइल फोटो 

सुनील पूरा मुक्ति थाना क्षेत्र के पंथरवा गांव का निवासी था और एलएलबी की तैयारी कर रहा था। उसके पिता की 10 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।
परिजनों का कहना है कि सुनील को उसके दोस्त अनिल दुबे और सिराज ने बर्थडे पार्टी का बहाना बनाकर बुलाया था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि सुनील को साजिश के तहत मारा गया है। वही मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

   रिपोर्ट- एडिटर इन चीफ 
राकेश दिवाकर 9648518828

Post a Comment

और नया पुराने