बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत
कौशांबी: करारी कोतवाली क्षेत्र के तियरा मोड़ के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। प्रयागराज की ओर से आ रहे बेकाबू टैंकर ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और टैंकर ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भाग रहे टैंकर को पकड़ लिया। चालक को हिरासत में लेकर टैंकर को जब्त कर लिया गया है। मृतक की पहचान मंझनपुर थाना क्षेत्र के फैजीपुर गांव निवासी मनोज लोधी उर्फ दरोगा (22) पुत्र फूलचंद्र के रूप में हुई।
मनोज शनिवार शाम करीब 4 बजे बारात से लौटकर तियरा जमालपुर रिश्तेदारी जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार
भारत टीवी ग्रामीण
9648518828
एक टिप्पणी भेजें