हाईवे पर खड़ी कार में दूसरी कार ने मारी टक्कर, कई श्रद्धालु घायल, एक की इलाज के दौरान मौत
जनपद कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कान्हा रेस्टोरेंट (महराजा होटल) के पास खड़ी कर में पीछे से तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इलाज के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भादर निवासी मुलायम सिंह अपने परिवार के साथ संगम स्नान कर घर लौट रहे थे। रास्ते में वे कान्हा रेस्टोरेंट के पास सड़क किनारे अपनी वैगन आर कार खड़ी कर बेर खरीदने लगे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ऑल्टो कार उनकी खड़ी गाड़ी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए। और किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और चोटिल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। और इलाज के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई।
इस हादसे में वैगन आर सवार मुलायम सिंह, उनकी पत्नी प्रिया देवी, बेटी प्रियंका (16), भतीजा जयदीप (12) और ऑल्टो कार में सवार राजस्थान के जयपुर निवासी गौरवीय शर्मा, प्रीति शर्मा, विशाखा, शकुंतला और विष्णु शर्मा घायल हो गए। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सिराथू सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर सुरेश शर्मा, शकुंतला और प्रिया देवी को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सुरेश शर्मा की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
रिपोर्ट-एडिटर इन चीफ/राकेश दिवाकर
Bharat TV gramin 9648518828
एक टिप्पणी भेजें