निरीक्षण में खुली पोल: राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय की

निरीक्षण में खुली पोल: राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय की

अव्यवस्थाओं पर डीएम ने जताई नाराजगी

कौशांबी के राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, कोइलहा के औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी को तमाम खामियां मिलीं, जिससे शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गंदगी, अव्यवस्थित उपस्थिति रजिस्टर और शिक्षकों की गैरमौजूदगी सामने आई। कई अध्यापिकाएं और एक कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाए गए, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, डीएम ने छात्राओं से गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे और खुद ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाने के साथ उनकी समझ को परखा। भोजन की गुणवत्ता जांचने पर छात्राओं ने चाय और खाने की खराब गुणवत्ता की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और भोजन में सुधार के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण ने शिक्षा विभाग की लापरवाह कार्यशैली को उजागर कर दिया है। सवाल यह उठता है कि जब जिलाधिकारी को निरीक्षण में लगातार खामियां मिल रही हैं, तो विभागीय अधिकारी पहले से व्यवस्थाएं क्यों नहीं सुधारते? क्या इसमें किसी तरह की अनियमितता या वसूली का खेल चल रहा है? यह जांच का विषय है, लेकिन अब जरूरत है कठोर कार्रवाई और ठोस सुधार की।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार 

9648518828

Post a Comment

और नया पुराने