अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

कौशांबी: सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा नगर पंचायत स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंझनपुर के कोडर गांव निवासी संजय कुमार पासवान (पुत्र पंचम) अपने मित्र अरविंद कुमार गौतम (पुत्र रामकृपाल, निवासी उदहिन खुर्द, थाना पइंसा) के साथ फतेहपुर से निमंत्रण करके वापस लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे जैसे ही वे अझुवा नगर पंचायत के पास दीप पैलेस के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर के चलते दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान अरविंद कुमार ट्रक के पहियों के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजय पासवान को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक अरविंद कुमार किसी अखबार में संवाददाता के रूप में कार्यरत थे। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट-विपिन दिवाकर पत्रकार 

Post a Comment

और नया पुराने