टीबी उन्मूलन की ओर कदम, डीएम ने बच्चों को वितरित की पोषण पोटली

टीबी उन्मूलन की ओर कदम, डीएम ने बच्चों को वितरित की पोषण पोटली
कौशांबी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2025 तक भारत को क्षय रोग (टीबी) मुक्त करने के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की "टीबी मुक्त उत्तर प्रदेश" योजना के तहत सोमवार को जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मूरतगंज ब्लॉक के रोही गांव निवासी अनुभव कुशवाहा (पुत्र रामनारायण कुशवाहा) और गौरा रोड भरवारी निवासी शिवांश दिवाकर (पुत्र रवि दिवाकर) को पोषण पोटली वितरित की।

इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कड़ा ब्लॉक की रूपाली देवी सरोज और बडी धमनी निवासी महेश मौर्या को पोषण पोटली दी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने ओसा मंझनपुर निवासी काजल देवी और नया नगर मंझनपुर निवासी मोहम्मद सैफ को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित की।

जिले में इस अभियान के तहत सभी जिला, तहसील और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण सहायता प्रदान की। टीबी मरीजों को छह महीने तक दवा की नियमितता और पोषण का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के नेतृत्व में अब तक 851 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की जा चुकी है, जिससे उन्हें बेहतर पोषण मिल सके और वे जल्द स्वस्थ हो सकें।

रिपोर्ट- विपिन दिवाकर पत्रकार 


Post a Comment

और नया पुराने