जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, अज्ञात सहित 12 लोगों पर केस दर्ज
जनपद प्रयागराज थाना एयरपोर्ट क्षेत्र के इंगुआ उर्फ काठगांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद बढ़ गया, जो देखते ही देखते हिंसा में तब्दील हो गया। इस झगड़े में महिलाओं समेत पांच लोगों की बेरहमी से पिटाई की गई। मामले में पुलिस ने गुरुवार को सात नामजद और पांच अज्ञात अधिवक्ताओं समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना बुधवार दोपहर करीब 11 बजे की है। गांव निवासी तरन्नुम बेगम के मुताबिक, जब वह अपने घर पर थीं, तभी गांव के शाकिब, शन्नू (पुत्र कादिर), मोनिस, अरमान, सोनू (पुत्र महबूब), अमन (पुत्र बाबुल) सहित पांच अज्ञात अधिवक्ता जबरन गली में दरवाजा लगाने पहुंचे। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस हमले में सरताज सिद्दीकी, तरन्नुम बेगम, मोहम्मद निजाम सिद्दीकी, हाविज महबूब, हसीब अहमद और शमा परवीन घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
गुरुवार को जब घायलों की हालत में सुधार हुआ, तो उन्होंने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार
9648518828
एक टिप्पणी भेजें