महाकुंभ से स्नान कर घर लौटते समय भीषण सड़क हादसा, सांसद पप्पू यादव की भांजी सहित चार की मौत

गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा: महाकुंभ से लौट रही कार ट्रेलर से टकराई, सांसद पप्पू यादव की भांजी सहित चार की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव सहित चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर हुआ, जब तेज रफ्तार कार एक गिट्टी से लदे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे सभी यात्री
जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक बिहार के पूर्णिया जिले के पलासी इलाके के रहने वाले थे और प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद घर लौट रहे थे। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। 
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है। डॉ. सोनी यादव (सांसद पप्पू यादव की भांजी),गायत्री देवी (उनकी बुआ),ड्राइवर सलाउद्दीन, विपिन मंडल
जब कि विपिन झा, जो कि डॉक्टर का सहायक था, गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है। 
हादसे की सूचना मिलते ही सांसद पप्पू यादव सदमे में,व परिवार में शोक की लहर
जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर सांसद पप्पू यादव को मिली, तो वह गहरे सदमे में आ गए और फफक-फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। डॉ. सोनी यादव पूर्णिया में अपने पति डॉ. मुकेश यादव के साथ मिलकर एक नर्सिंग होम चलाती थीं और एक काबिल डॉक्टर थीं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया। वहीं, घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही मौके पर पहुंचे पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी।

रिपोर्ट- एडिटर इन चीफ/Bharat tv gramin 
              9454139866

Post a Comment

और नया पुराने