सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर, एडीएम ने दिए कड़े निर्देश
कौशाम्बी: महाकुंभ 2025 को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अरुण कुमार गोंड की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उदयन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सड़क सुरक्षा के लिए दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश
एडीएम ने एआरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) को निर्देशित किया कि जहां-जहां डायवर्जन किया गया है, वहां रिफ्लेक्टर और साइनेज बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। उन्होंने कहा कि राम वनगमन मार्ग पर भी सभी डायवर्जन प्वाइंट पर उचित संकेतक लगाए जाएं।
इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को निर्देश दिया गया कि जिले की सड़कों की स्थिति का जायजा लें और जहां भी गड्ढे हैं, उन्हें दो दिनों के भीतर भरवाने की व्यवस्था करें।
शराब की दुकानों और यातायात नियमों पर कड़ा रुख
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सड़क किनारे स्थित शराब की दुकानें सरकार द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अंदर ही खोली और बंद की जाएं, ताकि यातायात और कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो।
इसके अलावा, स्कूलों के पास यातायात संकेतक बोर्ड लगवाने के भी निर्देश दिए गए।
फिटनेस के बिना कोई वाहन न चले, ओवरलोडिंग पर हो सख्त कार्रवाई
एडीएम ने निर्देश दिया कि बिना फिटनेस के कोई भी निजी डग्गामार वाहन सड़क पर न चले। खासतौर पर स्कूली वाहनों की नियमित जांच की जाए और यदि कोई बिना फिटनेस के पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर विशेष अभियान चलाने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
ऑटो और टैम्पू के लिए तय किए गए स्टैंड, जाम की समस्या से मिलेगी राहत
एडीएम ने निर्देश दिया कि टैम्पू और ऑटो निर्धारित ऑटो स्टैंड पर ही खड़े किए जाएं, ताकि सड़क पर जाम की स्थिति न बने।
उन्होंने यह भी कहा कि ओवरलोड वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जाए और ब्लैक स्पॉट (दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र) को चिह्नित कर वहां सुरक्षा के उपाय किए जाएं।
मौके पर उपस्थित एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता हरवंश सिंह, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें