मामूली हुए विवाद में,दबंगों ने पीड़ित के घर पर बम से किया हमला, परिजनों ने किया सड़क जाम
कौशांबी: जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि गाली गलौज के बाद हुई मारपीट, फिर उलाहना देने गए परिजनों को गाली देकर घर भगा दिया गया। इसके बाद दबंगों ने अपने दर्जनों साथियों के साथ मिलकर घर पर हमला बोल दिया और बम फेंक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, सेवथा निवासी राजेश कुमार पुत्र खुद्दीलाल शाम करीब 6 बजे नेवादा की ओर जा रहा था। रास्ते में सड़क किनारे खड़े फरीदपुर निवासी कपिल व विक्रम पुत्र बादामसिंह से किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। मार खाए युवक ने जब अपने घर में बताया तो पीड़ित के परिजनों ने उलाहना देने घर गए तो आरोपियों ने उन्हें भी भद्दी गालियां देकर भगा दिया। जब इतने से भी पेट नहीं भरा तो उसके बाद शुक्रवार दोपहर लगभग 3:00 बजे पीड़ित के घर दर्जनों लोगों ने घर पर चढ़कर बम से हमला कर दिया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में एक महिला को मामूली चोटें आईं। बम धमाके की आवाज से पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया।
गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम
घटना से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही थाना पिपरी पुलिस और सराय अकिल थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच में जुट गई है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।
इस घटना के बाद तनाव का माहौल है।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें