संजीवनी हॉस्पिटल के पांचवें स्थापना दिवस पर व संत शिरोमणि गाडगे महाराज के 149वें जन्म जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों ने पहुंचकर लाभ लिया
जनपद कौशांबी- जिले के सरांय अकिल स्थित संजीवनी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हर वर्ष की इस वर्ष भी डॉ. मनीषा चौधरी व डॉ. राजकुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि गाडगे महाराज व भगवान बुद्ध के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण के साथ पूजन किया,
संजीवनी हॉस्पिटल के टीम में मौजूद योग्य डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया, साथ ही मरीजों को अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और पैथोलॉजी जांचों पर भारी 50% की छूट भी प्रदान की गई।
संजीवनी हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. मनीषा चौधरी कौशांबी की उत्कृष्ट महिला डॉक्टरों में से एक हैं और अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए जानी जाती हैं। हर वर्ष संत गाडगे महाराज जी के जयंती के अवसर पर वह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करती हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को उचित चिकित्सा परामर्श और इलाज मिल सके।
डॉ. मनीषा चौधरी ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 400 मरीजों की जांच की गई और उन्हें उचित चिकित्सा परामर्श देकर लाभान्वित किया गया।
जिसका स्थानीय लोगों ने डॉक्टर मनीष चौधरी की सराहना की।
शिविर में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने संजीवनी हॉस्पिटल के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्रीय जनता को बहुत लाभ मिलता है।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार
9648518828
एक टिप्पणी भेजें