किशोरी हत्याकांड: सुलह से इनकार पर सगे भाइयों पर हमला, लाठी-डंडा व लोहे की राड से पीटकर किया घायल
पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहे आरोपी, पुलिस से कार्रवाई की मांग
कौशांबी- पिपरी थाना क्षेत्र के बरेठी कमालपुर गांव में एक किशोरी हत्याकांड के मामले में सुलह से इनकार करने पर हमलावरों ने पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दो सगे भाइयों की लाठी-डंडा व लोहे की राड से पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों ने बीच-बचाव कर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
सात महीने पहले हुई थी किशोरी की हत्या
पीड़िता सांवली देवी ने बताया कि सात महीने पहले उनकी नाबालिग बेटी को गांव के ही मिथलेश पुत्र भगौती प्रसाद ने बहला-फुसलाकर भगा लिया था। बाद में महाराष्ट्र में उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपी जेल गया, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वह अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार पर सुलह का दबाव बना रहा था।
रात में घर पहुंचे हमलावर, किया हमला
सोमवार रात करीब दस बजे मिथलेश अपने छह साथियों के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचा और मुकदमे में सुलह करने के लिए गाली-गलौज करने लगा। जब परिवार ने विरोध किया, तो हमलावरों ने फूलचंद्र और उनके भाई लालचंद्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों खून से लथपथ हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े, जिससे हमलावर भाग निकले।
पुलिस ने शुरू की जांच, पीड़ितों ने मांगा न्याय
घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बुधवार को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले पर इंस्पेक्टर शिव चरन राम ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित परिवार को अब भी आरोपियों से जान का खतरा है।
रिपोर्ट-विपिन दिवाकर
9454139866
एक टिप्पणी भेजें