क्षेत्र में हो रही चोरियों को पुलिस रोकने में नाकाम जनपद कौशांबी थाना पिपरी क्षेत्र में चोरों को नहीं रहा पुलिस से खौफ जिससे आए दिन कहीं ना कहीं घरों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसके पूर्व में भी फतेहपुर सहावपुर गांव में ही ठंड के दौरान चोरों ने घरों को अपना निशाना बनाया था जिसका पुलिस ने आज तक खुलासा नहीं कर सकी। जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। 25फरवरी की रात में फतेहपुर सहावपुर में दीपक पाल पुत्र सरेमन पाल के घर को निशाना बनाया और 10 हजार नगदी समेत बक्से में रखा सोने, चांदी के जेवरात व उसमें रखे बीमा के कागज, आधार कार्ड भी चोरी हो गए।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें