क्षेत्र में हो रही चोरियों को पिपरी पुलिस रोकने में नाकाम

क्षेत्र में हो रही चोरियों को पुलिस रोकने में नाकाम जनपद कौशांबी थाना पिपरी क्षेत्र में चोरों को नहीं रहा पुलिस से खौफ जिससे आए दिन कहीं ना कहीं घरों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसके पूर्व में भी फतेहपुर सहावपुर गांव में ही ठंड के दौरान चोरों ने घरों को अपना निशाना बनाया था जिसका पुलिस ने आज तक खुलासा नहीं कर सकी। जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। 25फरवरी की रात में फतेहपुर सहावपुर में दीपक पाल पुत्र सरेमन पाल के घर को निशाना बनाया और 10 हजार नगदी समेत बक्से में रखा सोने, चांदी के जेवरात व उसमें रखे बीमा के कागज, आधार कार्ड भी चोरी हो गए।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर कार इतना बेलगाम क्यों हो गए चोर जब मर्जी जहां चाहे जिस घर को अपना निशाना बना रहे हैं।और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है जिससे चोरी का खुलासा नहीं हो पाता और वह अपने कामों को अंजाम देने से नहीं डरते हैं क्योंकि उनको पता है कि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाती न ही सुराग लगाने की कोशिश करती एक समय ऐसा भी हुआ करता था कि चोर चोरी करने से डरता था और वर्दी का उनमें खौफ दिखता था। लेकिन आज चोर न तो छिनैती करने से डरता है न ही घरों में सेंधमारी करने से इसलिए पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है। और चोरों का हौसला सातवें आसमान पर होता है।



रिपोर्ट- राकेश दिवाकर 
         9648518828

Post a Comment

और नया पुराने