थाना एयरपोर्ट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी घर में घुसकर लूट करने वाले हुए गिरफ्तार, रिश्तेदार ही निकला साजिशकर्ता
प्रयागराज-थाना एयरपोर्ट क्षेत्र में हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस लूट की साजिश पीड़ित परिवार के ही एक करीबी रिश्तेदार ने रची थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए गहने व नकदी बरामद, अवैध हथियार और वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की। घटना 22 फरवरी 2025 की है। पीपल गांव, एयरपोर्ट थाना क्षेत्र निवासी विशाल राव, जो कि एक बैंक में कैशियर हैं, वह घर पर नहीं थे। दोपहर करीब 1:30 बजे, दो अज्ञात युवक उनके घर पहुंचे और उनकी पत्नी से विशाल राव के बारे में पूछताछ करने लगे। जब पीड़िता ने उन्हें पानी देने के लिए दरवाजा खोला, तो दोनों बदमाश अंदर घुस आए और तमंचा दिखाकर घर में लूटपाट की।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू की। पूछताछ में सामने आया कि इस वारदात की साजिश विशाल राव के करीबी रिश्तेदार और आरोपी दीपक कुमार घुसिया ने रची थी। दीपक कुमार कर्ज में डूबा हुआ था, इसलिए उसने अपने दोस्तों अरविंद कुमार और सुलेमान हक के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। और घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 28 फरवरी को देवघाट अंडरपास, एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट का सामान बरामद किया गया।
बरामदगी- 1 तमंचा (315 बोर), 2 जिंदा कारतूस, 670 रुपए नकद, घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल
पुलिस ने बढ़ाई धाराएं, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में धारा 317(2)/61(2) बीएनएस और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की। आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि विशाल राव के घर में दीपक कुमार का अक्सर आना-जाना था, जिससे उसे घर की पूरी जानकारी थी। इसी का फायदा उठाकर उसने घर में लूट की योजना बनाई। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुलदीप उपाध्याय, उपनिरीक्षक शमशेर खान, उपनिरीक्षक मनीष उपाध्याय, उपनिरीक्षक हिमांशु धीमान, उपनिरीक्षक परितोष यादव, उपनिरीक्षक आशीष चौबे, उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, निरीक्षक शांतनु सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल चालक संजय सिंह, बंधन कटियार, अनिल सिंह, कांस्टेबल अर्पित, अमित प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर पत्रकार
9648518828
एक टिप्पणी भेजें