सत्ता के नशे में चूर नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे की दबंगई आई सामने–दरोगा की वर्दी फाड़ी, दर्ज हुआ मुकदमा

सत्ता के नशे में चूर नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे की दबंगई आई सामने–दरोगा की वर्दी फाड़ी, दर्ज हुआ मुकदमा
जनपद कौशांबी थाना सैनी के अझुवा नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे की दबंगई और सत्ता के अहंकार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपको बता दे कि शुक्रवार लगभग 3:00 एक मोटरसाइकिल सवार अपनों बच्चों के साथ जा रहा था लड़खड़ा कर गिर गया जिससे महिला को हल्की चोट लग गई देखते ही देखते वह भीड़ लग गई वही गष्त के दौरान दरोगा भी वही रुके और घायल को अस्पताल के लिए भेज रहे थे तभी अचानक वहां नगर पंचायत की बेटे ने दरोगा से कहा सुनी के दौरान गिरेबान में हाथ लगाते हुए वर्दी फाड़ दी, वहीं लोगों की माने तो सैनी थाना क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए दरोगा की वर्दी फाड़ दी। यही नहीं, जब एक युवक ने इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया और मौके से फरार हो गया।
"कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल"
यह घटना डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद की है, जहां सत्ता का नशा इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि अब खाकी वर्दी तक सुरक्षित नहीं रह गई। सवाल उठता है कि जब कानून के रक्षक ही निशाने पर आ रहे हैं, तो आम जनता कैसे महफूज रहेगी? दबंगों के हौसले बुलंद, जनता में आक्रोश प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दरोगा से हुई हाथापाई के दौरान जब एक युवक ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद करने की कोशिश की, तो उसे दबंगों ने दौड़ाकर पीटा, उसका मोबाइल तोड़ दिया और फिर मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब वर्दीधारी पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं, तो फिर आम जनता का क्या होगा? आखिरकार शनिवार को दरोगा द्वारा की गई शिकायत पर नगर पंचायत के दो बेटों सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर ब्यूरो (विश्व सहारा)
           व एडिटर भारत टीवी ग्रामीण
                  9658528828

Post a Comment

और नया पुराने