संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पति समेत सास, ससुर पर हत्या का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा
प्रयागराज- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा गांव में मंगलवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति, सास और ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। दर्ज हुआ मुकदमा।
जनपद कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के निवासी चलौली शिव सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन मधु (35) की शादी 15 साल पहले गांजा गांव में की थी। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। कई बार मारपीट की गई, लेकिन समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया जाता था।
मृतका की फाइल फोटो
शरीर पर चोट के निशान मिले
परिजनों का दावा है कि मधु की हत्या कर दी गई, क्योंकि उसके चेहरे और शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं। वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि उन्होंने सुबह विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ देखा।
पुलिस ने शुरू की जांच पति की गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी धूमनगंज उत्कर्ष वर्मा ने बताया पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं पति को गिरफ्तार कर पूंछताछ में जुटी है। जबकि सास-ससुर की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट- Editor(Bharat TV gramin)
राकेश दिवाकर 9648518828
एक टिप्पणी भेजें