पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
जनपद सीतापुर के महोली तहसील क्षेत्र में शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे पत्रकार जगत में आक्रोश है। सोमवार को चायल तहसील के पत्रकारों ने इस हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी (एसडीएम) चायल को सौंपा।
तहसील प्रेस क्लब चायल के अध्यक्ष सईदुर्रहमान उर्फ मुन्ने के नेतृत्व में तहसील परिसर में एकत्र हुए पत्रकारों ने नारे बाजी कर विरोध जताया। तहसील अध्यक्ष ने कहा कि राघवेंद्र बाजपेयी लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ रिपोर्टिंग कर रहे थे, जिससे माफिया उनसे रंजिश रखने लगे थे। इसी के चलते उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।
प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने यह भी बताया कि हाल ही में फतेहपुर जनपद के खागा बाईपास पर पत्रकार उग्रसेन गुप्ता की भी ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस तरह से हो रही घटनाओं से पत्रकारों में असुरक्षा का माहौल है। जिससे पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में चार प्रमुख मांगें रखीं-1. पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाए।2. मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।3. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।4. प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर तहसील प्रेस क्लब के सचिव शब्बर अली, विनोद सिंह, अरुण कुमार,राकेश दिवाकर, लवकुश यादव, राकेश मिश्रा, शिवराज यादव, निरंजन कुमार , अमर सिंह, पवन कुमार आदि तमाम पत्रकार साथी पत्रकार और मौजूद रहे। वहीं जिले में भी राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या के विरोध में सैकड़ो पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम मंझनपुर के माध्यम ज्ञापन दिया और हत्यारों को फांसी देने की मांग की और पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें