जर्जर हुई सड़क का निर्माण न होने से सैकड़ो ग्रामीण पुरखास से मोहम्मदाबाद (केवट पुरवा) तक निकाली पदयात्रा

जर्जर हुई सड़क का निर्माण न होने से सैकड़ो ग्रामीण पुरखास से मोहम्मदाबाद (केवट पुरवा) तक निकाली पदयात्रा
सड़क निर्माण को लेकर पिछले एक साल में कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं मांग, प्रशासन के उदासीन रवैये से थक हार पदयात्रा के बाद क्रमिक अनशन पर बैठे समाजसेवी व ग्रामीण
जनपद कौशांबी के जिला पंचायत सदस्य साधना सिंह पटेल प्रतिनिधि एवं समाजसेवी विनय सिंह पटेल ने कहा कि केवट पुरवा यमुना घाट से ट्रैक्टर और ट्रकों के जरिये ओवरलोड बालू के परिवहन से पुरखास तक 5 किलोमीटर सड़क जर्जर हो चुकी है, बालू लदे ट्रकों में भरे पानी रिसने से पूरी सड़क दलदल बन गई है।जो की डेढ़ साल पहले इस सड़क को 611.07 लाख रुपये में निर्माण की निविदा निकाली गई थी। लेकिन आज तक सड़क निर्माण काम नहीं शुरु हुआ है। 
इस दौरान अधिकारियों से कई बार सड़क निर्माण की मांग की गई। लेकिन अधिकारी नई तकनीक से सड़क निर्माण पर बजट में कमी बता सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। इससे केवट पुरवा मल्हीपुर इसीपुर पुरखास गडरियां का पुरवा नंदा का पुरवा गांव के करीब 50 हजार ग्रामीण नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सड़क कार्य का निर्माण न होने से मजबूर होकर पद यात्रा के माध्यम से जिला पंचायत सदस्य साधना सिंह पटेल प्रतिनिधि व समाजिक कार्यकर्ता विनय सिंह पटेल विख्यात शायर शाहरुख सिद्दीकी समाजसेवी सैय्यद अली मेंहदी मनीष निषाद (क्षेत्र पंचायत सदस्य) अभिषेक पटेल नियाज़ अहमद एहसान सिद्दीकी छोटे लाल पाल वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी भगवती निषाद प्रधान, मल्हीपुर हीरा लाल निषाद पूर्व प्रधान मल्हीपुर, सविता देवी प्रधान मोहम्मदाबाद, गुलफाम अहमद सहित सैकड़ो ग्रामीण प्रशासन के उदासीन रवैये से पद यात्रा निकाल केवट पुरवा में क्रमिक अनशन पर बैठ गये हैं। वहीं अनशन पर बैठने की सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंच गये। खबर लिखे जाने तक अनशन पर बैठे रहे।

विश्व सहारा ब्यूरो-राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर          9648518828

Post a Comment

और नया पुराने