प्रयागराज में आबकारी विभाग की दुकानों की ई-लॉटरी सम्पन्न

प्रयागराज में आबकारी विभाग की दुकानों की ई-लॉटरी सम्पन्न
प्रयागराज में गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में आबकारी विभाग की दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान देसी शराब की दुकानों की कीमत सबसे ऊंची रही।
सबसे महंगी देसी शराब की दुकानें
दारागंज की देसी शराब की दुकान के लिए ₹5.07 करोड़ का लाइसेंस शुल्क निर्धारित किया गया।
राजरूपपुर की दुकान का शुल्क ₹3.88 करोड़ रहा।
राजापुर और कसेरूआकला की दुकानों की कीमत ₹3.67 करोड़ तय की गई।
मॉडल शॉप के लिए उच्चतम लाइसेंस शुल्क
स्टैनली रोड की मॉडल शॉप - ₹1.35 करोड़
एमजी मार्ग की मॉडल शॉप - ₹1.18 करोड़
महेवा रोड और लाउदर रोड की मॉडल शॉप - ₹1.13 करोड़
कंपोजिट शॉप (अंग्रेजी शराब और बीयर) की महंगी दुकानें
लाउदर रोड की दुकान - ₹46.65 लाख
झूंसी की दुकान - ₹45.25 लाख
फाफामऊ की दुकान - ₹38.15 लाख
स्टेशन रोड की दुकान - ₹35.40 लाख
भांग की सबसे महंगी दुकान
सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित भांग की दुकान का लाइसेंस शुल्क ₹20.55 लाख रहा।
इस ई-लॉटरी प्रक्रिया में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, सीडीओ गौरव कुमार और जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र की उपस्थिति रही।



रिपोर्ट- एडिटर इन चीफ/भारत टीवी ग्रामीण 
                   9454139866

Post a Comment

और नया पुराने