ट्रांजिट रिमांड खारिज, कौशाम्बी जेल की अलग सेल में बंद रहेगा आतंकी लज़ार मसीह

ट्रांजिट रिमांड खारिज, कौशाम्बी जेल की अलग सेल में बंद रहेगा आतंकी लज़ार मसीह
यूपी जनपद कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र से पकड़े गए बब्बर खालसा के आतंकी लज़ार मसीह को ट्रांजिट रिमांड न मिलने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया। उसे सेपरेट सेल में रखा गया है।
पंजाब पुलिस ने मांगी थी ट्रांजिट रिमांड, कोर्ट ने किया इनकार
गुरुवार सुबह सकाढ़ा तिराहा से गिरफ्तार आतंकी लजार मसीह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पंजाब पुलिस ने उसे अपने साथ ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग की। हालांकि, कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया।
लजार मसीह पंजाब के अमृतसर जिला कोर्ट से पेशी के दौरान फरार हुआ था, जिससे पंजाब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसे अपने साथ ले जाना चाहती थी। लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद उसे कौशाम्बी जिला जेल में कड़ी निगरानी में रखा गया है। आतंकी लाजर मशीह को अलग सेल (सेपरेट सेल) में सख्त पहरे के बीच रखा गया है। जहां उसे सिंगल बैरक में कड़े सुरक्षा के बीच रखा गया है।

विश्व सहारा( ब्यूरो चीफ कौशांबी)व भारत टीवी ग्रामीण एडिटर  राकेश दिवाकर 9648518828


Post a Comment

और नया पुराने