भाजपा नेता ने पत्नी समेत बच्चों पर बरसाई गोलियां

भाजपा नेता ने पत्नी समेत बच्चों पर बरसाई गोलियां 
उत्तर प्रदेश - सहारनपुर जिले के गंगोह क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा में शनिवार दोपहर एक दुखद घटना घटी। भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी समेत बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां बसाई जिसमें पत्नी नेहा (40 वर्ष) और तीन बच्चों—बेटी श्रद्धा (11 व तयर्ष), बेटे देवांश (6 वर्ष) और शिवांश (5 वर्ष)—पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चला दीं। इस हमले में श्रद्धा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि देवांश और शिवांश ने अस्पताल में दम तोड़ा। पत्नी नेहा की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। 
घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी योगेश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि योगेश अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था, जो इस घटना का संभावित कारण हो सकता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। 


Post a Comment

और नया पुराने