फांसी के फंदे पर लटका मिला दुकानदार का शव, इलाके में मची सनसनी, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

फांसी के फंदे पर लटका मिला दुकानदार का शव, इलाके में मची सनसनी, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीमप्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कादिलपुर चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 24 वर्षीय राहुल यादव के रूप में हुई, जो पिपरी थाना के मखऊपुर गांव का रहने वाला था और कादिलपुर चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान चलाता था।

               मृतक फाइल फोटो

दर्शन कर लौटने के बाद दुकान में ही रुका था राहुल

परिजनों के अनुसार, राहुल शनिवार रात मैहर दर्शन करने के बाद लौटा था और अपनी दुकान में ही सो गया था। रविवार सुबह जब दुकान नहीं खुली और अंदर से कोई हलचल नहीं दिखी, तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने फोन किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था। संदेह होने पर कुछ लोगों ने छत के रास्ते से अंदर झांका तो राहुल का शव फंदे से लटका देखा।

सूचना मिलते ही रोते-बिलखते पहुंचे परिजन

घटना की जानकारी मिलते ही राहुल के परिवार में कोहराम मच गया। चार भाइयों में सबसे छोटे राहुल को मृत देखकर स्वजन बेसुध हो गए। मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए।

पुलिस और फोरेंसिक टीम जुटी जांच मेंघटना की सूचना पर एयरपोर्ट थाना पुलिस और प्रयागराज फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस इस मामले को आत्महत्या और अन्य संभावित एंगल से देख रही है।

रहस्य बरकरार, जांच के बाद खुलेगा राज

फिलहाल राहुल की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन किसी भी तरह की आशंका जाहिर नहीं कर रहे हैं, लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

रिपोर्ट - विश्व सहारा (ब्यूरो राकेश दिवाकर) एडिटर इन चीफ @bharattvgramin 9648518828

Post a Comment

और नया पुराने