त्रिदिवसीय विकास महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन कौशांबी पहुंचे, प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

त्रिदिवसीय विकास महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन कौशांबी पहुंचे, प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
जनपद कौशांबी के डायट मैदान में चल रहे त्रिदिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे-मा0 मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह
      केंद्र सरकार के सफल 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहें त्रिदिवसीय जनपद स्तरीय विकास महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारम्भ आज प्रदेश के मा0 राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार उद्यान/कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ0प्र0/प्रभारी मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा किया गया। यह आयोजन प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा और सुशासन“ नीति को समर्पित है, जिसका थीम “उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन“ रखा गया है।  
इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री जी ने सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में कार्यक्रम स्थल डायट मैदान, मंझनपुर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई स्टॉलो/प्रदर्शनी का भ्रमण कर अवलोकन किया। 
चल रहें विकास महोत्सव कार्यक्रम में दूसरे दिन जनपद के मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार उद्यान/कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ0प्र0/प्रभारी मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह जी, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कल्पना सोनकर, राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री धर्मराज मौर्य एवं पूर्व विधायक श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल एवं श्री संयज गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से “यूपी के उपयोगी 8 वर्ष, ज्ञान ही आधार डबल इंजन की सरकार” नामक फोल्डर का विमोचन किया गया। 
मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 वर्षों में सुशासन, सुरक्षा और विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर खुशी जताते हुए उनकी उपलब्धियां बताते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार लगातार रोजगार को बढ़ावा दे रहीं है। आज मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ईमानदारी के साथ भर्तियां की जा रही है। कृषकों को सम्मान निधि देकर स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में 08 वर्षों में सर्वाधिक एक्सप्रेसवे, हाइवे उ0प्र0 में बनकर चमक रहें है। आप सभी कौशाम्बी वासी स्वयं साक्षी है, इसके। उन्होंने कहा कि 08 साल में जितने विकास कार्य जनपद कौशाम्बी में सरकार द्वारा कराये गयें हैं, उतने आजादी के बाद किसी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि नये एयरपोर्टों का निर्माण एवं संगठित अपराधों का खात्मा के साथ ही उ0प्र0 लगातार विकास के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के अथक प्रयास से आज हमारे देश की इकोनॉमी हम पर राज करने वाले देश से भी ऊपर 05वें स्थान पर हैं। उन्होंने कहा कि कौशाम्बी जनपदवासी जानते होंगे कि पहले की सरकारों में विद्युत व्यवस्था बदहाल थी, एक सप्ताह दिन में लाइट मिलती थी तो वहींं एक सप्ताह रात्रि में, आज आप लोग स्वयं बदलाव महसूस कर रहें है, आप लोगों को निरन्तर विद्युत मिल रहीं है। आज हर गांव में उजाला है। हमारी सरकार भारत को विकसित बनाने में अपना अहम योगदान देते हुए निरन्तर आगे बढ़ रहीं है। उन्होंने उद्यान विभाग की बात करते हुए कहा कि राज्य के प्रत्येक जनपद में हाइटेक नर्सरी दे रहें है। जिससे आप निरोगी पौधे ले सकेंगे। आज उ0प्र0 में देश-विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपती निवेश कर रहें है, क्योंकि मा0 मुख्यमंत्री जी का कहना है कि कोई भी व्यापारी एवं बेटी की तरफ गलत नजर से देखेंगा तो यमलोग का द्वार देखेंगा।मा0 मंत्री जी ने कहा कि उ0प्र0 सरकार के 08 वर्ष बेमिशाल रहें हैं। सरकार बिना भेदभाव के सेवा में लगी हुई हैं। डबल इंजन की सरकार जनता को जनार्दन (भगवान) मानकर सेवा कर रहीं हैं, जिससे उसको उसका प्रतिफल भी मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की देखरेख में महाकुम्भ, दिब्य कुम्भ-2025 की पूरी दुनियॉ में चर्चा हुई। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 17 बार प्रयागराज पहुॅचकर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की गई, जिससे 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम स्नान कर इतिहास दर्ज किया। हर रोज लगभग डेढ़ क उईरोड़ के आस-पास लोग आ रहें थे, कोई भूखा नहीं सोया, ऐसे इंतजाम किये गये थे। इतना भब्य एवं दिब्य आयोजन इसी सरकार में सम्भव हैं। मा0 मंत्री जी ने महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कौशाम्बी जनपद के प्रशासन, मीडिया, जनप्रतिनिधियों के सहयोग की भूरि-भूरि प्रसंसा की। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के दौरान भारी भीड़ संगम स्नान करने के लिए बिना किसी परेशानी के इस जनपद से होकर गई एंव संगम स्नान करके वापस आई, इसके लिए जनपद कौशाम्बी का प्रशासन, पुलिस एवं सभी जनपदवासी बधाई के पात्र हैं। 
मा0 मंत्री जी ने कहा कि आज लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए औरंगजेब और अकबर की प्रशंसा करते हैं, वे लोग आज जान लें, प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी दोनों के नेतृत्व में देश रामराज की ओर बढ़ रहा है, मुझे गर्व है कि मा0 मोदी जी एवं मा0 योगी जी विकास और विरासत दोनो को साथ लेकर कार्य कर रहें हैं। आज भारत का मान बढ़ रहा है। उन्हांने कहा कि दुबई जैसे देश में 700 करोड़ से बने मन्दिर का उद्घाटन मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया। यह रामराज की स्थापना डबल इंजन की सरकार से ही सम्भव हैं। जैसे चन्द्रमा में भारतीय तिरंगा लहराया है, वैसे ही पूरे विश्व में भारतीय तिरंगा लहराता रहेंगा।   
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मराज मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर, महिला आयोग की सदस्या प्रतिभा कुशवाहा, कविता पासी, पूर्व विधायकगण-श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, श्री संजय गुप्ता एवं श्री बीरेन्द्र फौजी नीतू कनौजिया, दीपचंद दिवाकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

और नया पुराने