सांसद के बयान पर सवर्ण आर्मी का विरोध तेज,राणा सांगा पर टिप्पणी के खिलाफ राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
कौशाम्बी- समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के विरोध में सवर्ण आर्मी ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को आर्मी के पदाधिकारियों ने एडीएम प्रबुद्ध सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर सांसद की संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अभिषेक पांडेय ने कहा कि सांसद द्वारा वीर योद्धा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी से राष्ट्रवादी हिंदू समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सांसद पर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा। इस विरोध प्रदर्शन में अनूप मिश्रा, सत्यम अग्रहरि, सुनील ओझा, प्रेमु मिश्रा, शिवपूजन मिश्रा समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें