तेज रफ्तार बाइक चालक ने नर्स को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, आरोपी फरार

तेज रफ्तार बाइक चालक ने नर्स को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, आरोपी फरार
प्रयागराज- पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मादपुर निवासी नर्स अराधना की रविवार सुबह सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक चालक ने अस्पताल जा रही अराधना को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने सड़क पर पड़ी बाइक को उठा कर थाने ले गई।

हादसा अस्पताल के पास हुआ

मृतका अराधना पत्नी राजेश कुमार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मादपुर गांव की निवासी थी और आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल में नर्स के रूप में काम करती थी। रोज की तरह रविवार को भी वह घर से पैदल अस्पताल जा रही थी। जैसे ही वह अस्पताल के समीप मनौरी रोड पर पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अराधना गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी सांसें थम गईं।

बाइक सवार मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और सड़क पर पड़ी बाइक को थाने ले गई। पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

परिजनों में मचा कोहराम

नर्स अराधना की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बाइक सवार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट - राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर
                  9648518828


Post a Comment

और नया पुराने