धूमधाम से मनाई गई ईद, मस्जिदों में उमड़ा जनसैलाब
कौशांबी- जिलेभर में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और सौहार्द का संदेश दिया।
ईद के मौके पर कौशांबी की सभी मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इज़हार किया। बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला, जो नए कपड़ों में सजे-धजे नज़र आए।
शीरखुरमे और सेवइयों से महका हर घर
ईद के मौके पर घर-घर में पारंपरिक पकवान बनाए गए। शीरखुरमा, सेवइयां और तरह-तरह के पकवानों की खुशबू से घरों का माहौल खुशनुमा हो गया। मेहमानों की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी गई।
ईद को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। हर प्रमुख स्थान पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। डीएम, एसपी ने खुद विभिन्न इलाकों का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया।
ईद के इस पावन पर्व ने जिले में आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पेश की।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें