खपरैल घर में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख
कौशांबी: तहसील चायल के ग्राम सिंहपुर में सोमवार शाम करीब 4:30 बजे अचानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ। गांव निवासी छेदाम पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर के खपरैल घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे घर में रखी संपत्ति और मवेशी जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में तीन बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक भैंस और तीन बकरियां के बच्चे गंभीर रूप से झुलस गईं। आग इतनी भयावह थी कि घर में रखा, एक टाली, पांच बोरा धान, दो बोरा गेहूं और चना जलकर खाक हो गया। इस हादसे में परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, और अब वे दाने-दाने को मोहताज हैं आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि पशु विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद कोई मौके पर नहीं पहुंचा। इस उदासीनता से गांव में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।प्रशासन से मुआवजे की मांग पीड़ित परिवार की हालत बेहद दयनीय हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन पीड़ित परिवार की मदद के लिए क्या कदम उठाता है। पीड़ित परिवार मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था घर में आग लगने से परिवार दानेदाने को मोहताज हुआ।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें